Unique Identification Authority of India (UIDAI) | भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण

आधार कार्ड भारत सरकार के आधीन कार्य करने वाली संस्था Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी किए जाने वाले एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें व्यक्ति की Biometric और Demographic डिटेल्स की डाटा सुरक्षित राखी जाती हैं भारत के सभी नागरिक इसका उपयोग विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी सुविधाओं को लेने में करता है। आज के समय मे भारत में आधार कार्ड लगभग सभी कार्यो में अनिवार्य कर दिया गया है। एसलिए आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ जाती है। एसलिए आधार कार्ड से संबन्धित सभी जानकारी को भारत के सभी नागरिक तक पाहुचने के उद्देश्य से यह ब्लॉग बनाया गया हैं।

Aadhaar Portal Dashboard [UIDAI Portal] –

यूआईडीएआई ने भारत के नागरिकों के लिए माई आधार पोर्टल शुरू किया, ताकि वे आधार से संबंधित बुनियादी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकें। नागरिक सभी सेवाओं के लिए uidai.gov.in पर इन सेवाओं तक पहुंच सकते हैं। इस लेख में आपको प्रत्येक सेवा के बारे में बताएँगे जो एक नागरिक यूआईडीएआई आधार पोर्टल से प्राप्त कर सकता है।

  • आधार कार्ड Pdf डाउनलोड
  • आधार कार्ड पता अपडेट
  • मोबाइल नंबर अपडेट
  • आधार कार्ड में फोटो अपडेट
  • आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करना
  • अपडेट स्टेटस चेक करना
  • आधार कार्ड Lock व Unlock करना
  • आधार कार्ड Verify
  • Appointment बूक करना
  • Virtual Aadhaar नंबर प्राप्त करना
  • Biometric अपडेट के लिए Appointment
  • आधार कार्ड Document अपडेट
  • आधार कार्ड PVC ऑर्डर और ट्रैक करना

और भी बहुत सेवाए आप आधार कार्ड के Official Website के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं हम सभी सेवाओं के बारे पूरी जानकारी और उसका लिंक देने का प्रयास करेंगे जिससे आप सभी लोगो को अपने आधार कार्ड से संबन्धित कोई भी कार्य करने में परेशानी न हो और बिना समय गवाएं आधार से संबन्धित सभी जानकारी तुरंत प्राप्त जाएँ।